Rahul Gandhi in Gujarat
Rahul Gandhi in Gujarat Social Media
गुजरात

जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे: राहुल गांधी

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • गुजरात में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन

  • भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल ने गोधरा में गणेश मंदिर में पूजा की

  • राहुल गांधी बोले- 30 लाख सरकारी नौकरियां हैं जो आज खाली पड़ी हुई हैं

Rahul Gandhi in Gujarat: "30 लाख सरकारी नौकरियां हैं जो आज खाली हैं, जैसे ही हमारी सरकार आएगी वो नौकरियां हम आपको दे देंगे। हम एक नया कानून बनाएंगे, 'शिक्षुता का कानून'। जो भी स्नातक या डिप्लोमा धारक छात्र होंगे उन्हें हम शिक्षुता का अधिकार देने जा रहे हैं, एक साल की ट्रेनिंग और नौकरी उनका अधिकार है" ये बात आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात में कही है।

राहुल ने यात्रा के दौरान गुजरात के गोधरा में गणेश मंदिर में पूजा की

बता दें, आज गुजरात में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा दिन है, राहुल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुजरात के गोधरा में गणेश मंदिर में पूजा की। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा- भारत में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, भाजपा इन्हें भरवाती नहीं है। कांग्रेस के सरकार में आने के बाद एकदम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे।’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस की ‘भर्ती भरोसा योजना’ 30 लाख पदों पर स्थायी नियुक्ति की गारंटी है। हम न सिर्फ विभिन्न सरकारी संस्थानों, पब्लिक सेक्टर्स और आशा/आंगनवाड़ी जैसी योजनाओं में रिक्त पड़े पदों को भरेंगे बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रेलवे जैसे विभाग जहां अतिरिक्त वर्क फोर्स की ज़रूरत है वहां नए पद भी क्रिएट करेंगे, सभी भर्तियां पारदर्शी ढंग से कैलेंडर के अनुसार पूरी हों यह सुनिश्चित करने के लिए हम ‘पेपर लीक से मुक्ति’ का कानून बनाएंगे।

युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्वीट कर लिखा- देश के युवाओं! कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी। युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है।

1. भर्ती भरोसा : 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी।

2. पहली नौकरी पक्की : हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी।

3. पेपर लीक से मुक्ति : पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी।

4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा : GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।

5. युवा रोशनी : 5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT