Vibrant Gujrat Summit 2024
Vibrant Gujrat Summit 2024 Raj Express
गुजरात

Vibrant Gujarat Summit : क्या है वाइब्रेंट गुजरात समिट, PM मोदी सहित UAE के राष्ट्रपति होंगे शामिल

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे।

  • 2024 में वाइब्रेंट गुजरात का 10वां संस्करण होगा आयोजित।

  • कार्यक्रम की थीम को 'गेटवे टू द फ्यूचर' नाम दिया गया है।

गुजरात। गुजरात में 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक गुजरात के गांधीनगर में होगा। वहीं इसी दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी मंगलवार को वर्ल्ड लीडर्स और बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे।

क्या है वाइब्रेंट गुजरात समिट

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट दो साल में आयोजित की जाती है। इस साल समिट का 10वां संस्करण है। इस वर्ष शिखर सम्मलेन के लिए 34 देश और 16 भागीदार संगठन है। इस कार्यक्रम के आयोजन से व्यापारिक नेताओं, निवेशकों आदि को एक साथ लाना है। वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें संस्करण का आयोजन चार साल बाद किया जा रहा है। इस समिट का 9वां संस्करण 2019 में आयोजित किया गया था। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था।

पीएम मोदी का शेड्यूल

  • सुबह 10:10 से 11:45 बजे से दुनिया की पांच बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे।

  • दोपहर 12:25 से 1:00 बजे तक मोजैम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी और पीएम मोदी की मुलाकात होगी।

  • दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के बीच पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे।

  • शाम 5:30 से 5:40 बजे के बीच यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान का गांधीनगर एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।

  • शाम 6:15 बजे यूएई के राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे और कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT