गुजरात के पाटन में कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi की जनसभा
जनसभा में भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी
कहा - आज जहां भी देखो दो हिंदुस्तान बन रहे है
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान
पाटन, गुजरात। गुजरात की पाटन लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने आए सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनसभा के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जहां भी देखो दो हिंदुस्तान बन रहे है। राहुल गांधी पाटन में कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर के जुटाने के लिए आए थे। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद भरतसिंहजी डाभी ठाकोर को दोबारा टिकट दिया है। आपको बता दें कि, गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण यानी 7 मई को मतदान होना है।
आज जहां भी देखो दो हिंदुस्तान बन रहे है : राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश की महामहिम द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन और अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घटान में नहीं शामिल करने को लेकर भाजपा पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि "आज जहां भी देखो दो हिंदुस्तान बन रहे है। आपने राम मंदिर का उद्धाटन देखा धूम-धाम से उद्घाटन हुआ। उसमें अमीर लोग तो दिखे। लेकिन एक भी गरीब, किसान, मजदूर नहीं दिखा। यहां तक कि हमारी राष्ट्रपति जो एक आदिवासी समाज से आती हैं, वह हेड ऑफ़ स्टेट है, उन्हें ना नए संसद के उद्घाटन और ना ही राम मंदिर के उद्घटान में उनको जाने तक नहीं दिया।"
उन्होंने आगे कहा कि कितनी शर्म की बात है की उन्हें दोनों कार्यक्रमों में घुसने तक नहीं दिया गया, क्योंकि वे आदिवासी है। पूरा ड्रामा चल रहा है, नांच रहे है, नरेंद्र मोदी जी का 24 घंटे भाषण चल रहा है और अडानी वहां पैसे बना रहा है।
अडानी और अंबानी पर राहुल का हमला :
राहुल ने एक बार फिर देश के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि "हिंदुस्तान में 1% लोग 40% धन कंट्रोल करते हैं। ये देश की सच्चाई है.. फिर नरेंद्र मोदी और BJP के लोग कहते हैं कि आरक्षण ख़त्म कर देंगे। आरक्षण का मतलब है- देश में पिछड़ों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी। वहीं निजीकरण और अग्निवीर जैसे काम आरक्षण को ख़त्म करने के तरीके हैं।" राहुल ने कहा कि "हिंदुस्तान का सबसे गरीब किसान और अडानी हजार रुपए की एक शर्ट के लिए एक जैसी GST देंगे। लेकिन.. जहां किसानों की आमदनी कुछ हजार रुपए है, वहीं अडानी की आमदनी हजारों करोड़ों रुपए है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।