लोकतंत्र की खूबसूरती-निलंबित सांसदों को हरिवंश ने पिलाई चाय, PM ने की तारीफ
लोकतंत्र की खूबसूरती-निलंबित सांसदों को हरिवंश ने पिलाई चाय, PM ने की तारीफ Social Media
भारत

लोकतंत्र की खूबसूरती-निलंबित सांसदों को हरिवंश ने पिलाई चाय, PM ने की तारीफ

Author : Priyanka Sahu

भारत। राज्यसभा में कृषि से जुड़े बिलों को लेकर विपक्ष के जोरदार विरोध व हंगामे के बीच उपसभापति हरिवंश के साथ दुर्व्यवहार की घटना भी हुई थी, जिस पर राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू नाराजगी जाताई एवं विपक्षी दलों के 8 सांसदों पर कार्रवाई करते हुए उन्‍हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद सभी निलंबित सांसद 'संसद भवन परिसर' के अंदर गांधी मूर्ति के समीप कल से धरने पर बैठे हुए गए और राज्यसभा में आज भी गतिरोध जारी रहने की संभावना है।

धरना दे रहे सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश :

इसी बीच आज लोकतंत्र की खूबसूरती का नाजारा देखने को मिला है। दरअसल, संसद भवन परिसर के अंदर धरना दे रहे निलंबित सांसदों ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश पर हमला किया और उनका अपमान किया और उनके खिलाफ सांसद धरने पर बैठे है, आज उन्‍हीं के लिए सुबह-सुबह उपसभापति हरिवंश स्वयं चाय लेकर पहुंचे। हालांकि, इन सांसदों ने विरोधस्वरूप चाय पीने से इंकार कर दिया, तो वहीं हरिवंश के इस काम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की।

हरिवंश की तारीफ में PM मोदी ने किए कई Tweet :

प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, उन्‍होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है।

हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके अलावा PM मोदी अगले ट्वीट में लिखा-

बता दें, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने राज्यसभा से निलंबित किए गए 8 सांसदों से आज सुबह मुलाकात की और अब राज्यसभा सांसदों ने चाय पीने से मना कर दिया, तो इस पर हरिवंश ने सांसदों से कहा कि, ''वो व्यक्तिगत तौर पर इसलिए मिलने के लिए आए हैं, क्योंकि वो सभी उनके सहयोगी हैं, लेकिन इन सांसदों ने कहा अगर व्यक्तिगत तौर पर मिलना है तो या तो हरिवंश सांसदों के घर आएं या सांसदों को अपने घर बुलाएं। सभी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT