Ammonia Gas Leak in Haryana
Ammonia Gas Leak in Haryana Social Media
हरियाणा

अचानक बेहोश हुए राह चलते लोग, आखिर क्यों?

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेेेस। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जबरदस्‍त घटना की खबर सामने आ रही है, यहां राह चलते लोग एकदम से सड़क पर गिरने लगे और बेहोश हो गये। एक या दो नहीं, बल्कि यहां हर कोई बेहोशी जैसे हालात में नजर आ रहा था, खबरों के अनुसार, अभी तक लगभग 50 लोग बेहोश एवं 100 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, हालांकि सभी को शाहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां शाहाबाद-नलवी रोड पर अमोनिया गैस रिसाव की वजह से हड़कंप व दहशत का माहौल बना हुआ है।

आखिर क्या है मामला?

दरअसल मामला यह है कि, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शाहाबाद-नलवी रोड पर मारकंडा-नलवी ओवरब्रिज के पास स्थित हरगोविंद कोल्ड में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ और इस भयंकर गैस रिसाव की दुर्गंध के कारण जो भी व्‍यक्ति कोल्ड स्टोर के पास से गुजर रहा था, वह इसकी चपेट में आने से बेहोश होकर सड़क पर गिर रहा था। यहां तक कि, यह अमोनिया गैस रिसाव की दुर्गंध इतनी अधिक फैल गई थी, करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र तक दहशत का माहौल बना था।

पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू शुरू :

घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू शुरू किया। वहीं, तहसीलदार टीआर गौतम व शहरी चौकी प्रभारी सुनील वत्स ने गैस का प्रभाव देखते हुए आनन-फानन में आसपास के डेरे भी खाली कराने में जुटे और मारकंडेश्वर मंदिर के सामने नाका लगाकर नलवी रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

तहसीलदार टीआर गौतम का कहना :

वहीं, इस घटना पर तहसीलदार टीआर गौतम द्वारा यह बात सामने आई कि, मंगलवार को रात 8 बजे के आस-पास गैस का रिसाव शुरू हुआ था और कुछ ही क्षणों में गैस का प्रभाव बढ़ गया। गैस रिसाव को रोकने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट से संपर्क किया गया और प्रयास है कि जल्द गैस लीकेज बंद कर दी जाएगी, फिलहाल प्रशासन पूरी तरह से डटा है कि गैस रिसाव को बंद किया जा सके।

गैस पर कंट्रोल करना मुश्किल :

यह भी बताया गया है कि, कोल्ड स्टोर में लगे अमोनिया गैस टैंक में लगभग 4 टन गैस होती है। माना जा रहा है कि, पूरी गैस रिसाव होने के बाद ही स्थिति काबू में आएगी, क्योंकि इसी तरह से गैस पर कंट्रोल पाया जाना काफी मुश्किल है। हालांकि, हरगोविंद कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस रिसाव के बाद कर्मचारी बचाव कार्य में जुटे हुये हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT