अनिल विज
अनिल विज Raj Express
हरियाणा

सोशल मीडिया पर पैनी निगाह, किसी ने भी उत्तेजनात्मक पोस्ट डाली होगी तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी: अनिल विज

Priyanka Sahu

हरियाणा, भारत। हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच झड़प के बाद से यहां कर्फ्यू लगा है और जिले में सुरक्षा कड़ी है। इस बीच नूंह हिंसा मामले पर कार्रवाई का दाैर जारी है। तो वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि, ऐसी कोई भी पोस्ट फारवर्ड या पोस्ट ना करें जो उत्तेजनात्मक हो, क्योंकि सोशल मीडिया पर हमने पैनी निगाह रखी हुई है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने और स्कैनिंग के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई है। ये समिति बीती 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के दौरान सोशल मीडिया के फेसबुक, टवीटर, व्हाट्सएप प्लेटफार्म को स्कैन करेंगी। अगर इस दौरान किसी ने भी उत्तेजनात्मक पोस्ट डाली होगी तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी अपराधी ने सोशल मीडिया पर कोई वीडियो जारी कर दी थी, तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों के घरों को आग लगा दो, गाड़ियों को फूंक दो, गोलियां चला दो, ये कौन सी किताब में लिखा है कि अगर कोई अपराधी इस प्रकार से वीडियो जारी करता है और उसके बाद हिंसा कर दो।

अगर ऐसा कोई करता है तो इसका मतलब तो ये हुआ कि सब कुछ अपराधियों के हाथ में चला जाएगा, ये ठीक नहीं हैं, जो भी लोग इस प्रकार की दलील दे रहे हैं वो ठीक बात नहीं हैं। प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है, लेकिन कोई कानून अपने हाथ में न लें।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने आगे यह भी कहा कि, मोनू मानेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर इस मामले में उसकी कोई भूमिका हुई तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। नूंह हिंसा में तथ्यात्मक चीजों को एकत्रित किया जा रहा है और जगह-जगह पर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT