PM Modi in Haryana
PM Modi in Haryana Raj Express
हरियाणा

PM Modi in Haryana : कांग्रेस और उसके दोस्तों के चश्में का नंबर आज भी All Negative

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • भारत के पहले द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन।

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में मौजूद।

PM Modi in Haryana : हरियाणा। 10 वर्षों में देश इतना बदल गया, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। इनके चश्में का नंबर आज भी वही है- All Negative यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम में 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कही है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के हिस्से के द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया गया। यह भारत का पहला एलिवेटेड हाइवे है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने कहा कि, 'देश में हो रहे लाखों करोड़ रुपये के इन विकास कार्यों से सबसे ज्यादा दिक्कत सिर्फ कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन को है। उनकी नींद हराम हो गई है। इसलिए वो लोग कह रहे हैं कि मोदी चुनाव के कारण लाखों करोड़ रुपये के काम कर रहा है। 10 वर्षों में देश इतना बदल गया, लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों का चश्मा नहीं बदला। इनके चश्में का नंबर आज भी वही है- All Negative.'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'देश में तेजी से हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का काम, भारत को उतनी ही तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत भी बनाएगा। मैं न छोटा सोच सकता हूं, न मैं मामूली सपने देखता हूं और न ही मैं मामूली संकल्प करता हूं। मुझे जो चाहिए... विराट चाहिए, विशाल चाहिए और तेज गति से चाहिए क्योंकि 2047 में मुझे देश को 'विकसित भारत' के रूप में देखना है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते करते हुए कहा कि, 'आज जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ है, एक समय था, जब शाम ढलने के बाद लोग इधर आने से बचते थे। टैक्सी ड्राइवर भी मना कर देते थे कि इधर नहीं आना है। इस पूरे इलाके को असुरक्षित समझा जाता था लेकिन आज कई बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। ये इलाका NCR के सबसे तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में शामिल हो रहा है।'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, '2024 के अभी तीन महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो चुका है। ये सिर्फ वो प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें मैं खुद शामिल हुआ हूं। इसके अलावा मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने भी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया है। पहले की सरकारें छोटी सी कोई योजना बनाकर, छोटा सा कोई कार्यक्रम करके उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटते रहते थे। वहीं भाजपा सरकार जिस रफ्तार से काम कर रही है, उसमें शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समय और दिन कम पड़ रहे हैं।'

गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'आज भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मिशन के रूप में हम सभी के सामने एक उद्देश्य रखा है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर बनने जा रहा है वो उसी लायक है, उस इंफ्रास्ट्रक्चर का उदाहरण आज का द्वारका एक्सप्रेस हाईवे है। ये एक अत्याधुनिक प्रोजेक्ट है और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इस परियोजना में अनुमानित लागत से लगभग 20% की बचत हुई है। मैं प्रधान मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वे इस परियोजना को देखने के बाद इसका उद्घाटन करें, उन्होंने समय दिया और प्रत्येक को देखा और हर विवरण को बहुत रुचि के साथ, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT