Himachal Pradesh Heavy Snow Fall
Himachal Pradesh Heavy Snow Fall Raj Express
हिमाचल प्रदेश

Heavy Snow Fall : हिमाचल में दो दिन से लगातार हिमपात, चार NH सहित 645 सड़कें जाम, प्रदेश में ब्लैकआउट

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और चंबा जिलों में भारी हिमपात।

  • सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ी।

  • हिमपात की वजह से शिमला जिले में 242 सड़कें बंद है।

Himachal Pradesh Heavy Snow Fall : शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिन भारी हिमपात हुआ है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला और चंबा जिलों में जमकर हिमपात हुआ है। ऊंचे इलाकों में इस विंटर सीजन में शुक्रवार से लेकर रविवार रात तक भारी हिमपात हुआ। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक हिमपात और बारिश से प्रदेश भर में 645 सड़कें और 1416 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हैं। हिमपात की वजह से चार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही प्रभावित है। इस हिमपात की वजह से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से लोगों की परेशानियां बढ़ी है। फिलहाल, अगले पांच दिन के लिए मौसम साफ रहने के आसार हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, शिमला जिले में सबसे ज्यादा 242 सड़कें बंद है। शिमला जिला के ऊपरी इलाकों में पिछले पांच दिनों से बस सेवा ठप पड़ी है। इसके अलावा लाहौल-स्पीति में 157, कुल्लू में 93, चम्बा में 61, मंडी में 51, किन्नौर में 24 और सिरमौर में 16 सड़कें बंद हैं। लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में दो-दो राष्ट्रीय राजमार्गाें पर वाहनों की आवाजाही पिछले करीब एक हफ्ते से ठप है। हिमपात का बिजली आपूर्ति पर भारी असर पड़ा है। राज्य में 1416 बिजली ट्रांसफॉर्मर के बंद होने से सैकड़ों परिवार अंधेरे में हैं, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी में बिजली ना होने से ठिठुरना पड़ रहा है। कुल्लू जिला में 485, चंबा में 319, सिरमौर में 245, मंडी में 221, शिमला में 113 और किन्नौर जिला में 30 ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति बाधित है।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला जिला के चिडगांव में 35, खदराला में 30 और नारकंडा में 25 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। वहीं कुल्लू जिला के पर्यटन स्थल मनाली में 23, गुंडला में 16 और केलांग व शिलारू में 15-15 सेंटीमीटर बराबरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले पांच दिन मौसम साफ रहेगा। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में सोमवार को बारिश और उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि 6 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT