Himachal Pradesh board is preparing for the results
Himachal Pradesh board is preparing for the results  Kavita Singh Rathore -RE
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश बोर्ड जुटा अधूरी परीक्षाओं के रिजल्ट की तैयारी में

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। जिसके चलते लगभग सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं अधूरी रह गई थीं। हाल ही में CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की अधूरी रह गई परीक्षाओं को लेने का फैसला किया है, लेकिन हिमाचल प्रदेश बोर्ड के इरादे तो कुछ और ही नजर आते दिख रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश जुटा रिजल्ट की तैयारी में :

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे भारत में 21 दिन का लॉकडाउन हो गया था, इसी के तहत हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं भी अधूरी रह गई थीं, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने विद्यार्थियों की बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं ना लेते हुए रिजल्ट घोषित करने का फैसला किया है। इसलिए ही हिमाचल बोर्ड रिजल्ट की तैयारी में जुट गया है। हालांकि, वहां 10वीं कक्षा की परीक्षाएं पूरी हो गई थीं, लेकिन 12वीं कक्षा की 3 पर्चो की परीक्षाएं बच गई थीं। इसलिए हिमाचल बोर्ड को 10वीं कक्षा रिजल्ट तैयार करने में किसी प्रकार कठिनाई नहीं आएगी।

हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष का क्या नाम :

इस बारे में हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि, "देश में लॉकडाउन के कारण बोर्ड की परीक्षाएं अधूरी रह गई थीं, जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा पूरी हो चुकी थी और कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की तीन परीक्षाएं रह गई थीं। हमने फिलहाल कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के तीन पेपर को लेकर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन इस बीच दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की तैयारियां करना शुरू कर दी है। हमने फैसला किया है कि, हम अगले 50 दिनों में परिणाम घोषित कर देंगे।"

इसके अलावा बताते चलें, हिमाचल बोर्ड से पहले हरियाणा सरकार ने भी शिक्षकों को घर से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने की अनुमति देने की घोषणा की थी।

छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी किया पास :

बताते चलें, हिमाचल प्रदेश की सरकार में कोरोना वायरस के चलते पहली (1st) से नौवीं (9th) कक्षा और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को पास करके अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला पहले ही ले चुका है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT