दिल्‍ली की मौजूदा स्थिति देख गृह मंत्रालय ने बंद की इंटरनेट सेवाएं
दिल्‍ली की मौजूदा स्थिति देख गृह मंत्रालय ने बंद की इंटरनेट सेवाएं Social Media
भारत

दिल्‍ली की मौजूदा स्थिति देख गृह मंत्रालय ने बंद की इंटरनेट सेवाएं

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, जिसको आज 64वां दिन है। हालांकि, किसानों का आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देेखतेे हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है।

किन इलाकों में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट :

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी हुए बयान के मुताबिक, 29 जनवरी को रात 11 बजे से 31 जनवरी को रात 11 बजे तक के लिए सिंघु, गाज़ीपुर, टिकरी बॉर्डर और उनके आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। हालांकि, इस दौरान गृह मंत्रालय की ओर से इंटरनेट बंद किए जाने के पीछे वजह बताते हुए कहा कहा कि, 'सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है।'

बता दें कि, इससे पहले यानी की कल हरियाणा सरकार ने आज 3 जनवरी को शाम 5 बजे तक के लिए अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का फैसला लिया गया।

हम जहां बैठे वहां सरकार इंटरनेट बंद कर रही :

हालांकि, इंटरनेट सेवाओं के बंद किए जानें को लेकर आज किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का बयान भी आया, जिसमें उन्‍होंने ये कहा कि, ''हम जहां बैठे हैं वहां पर सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है, हरियाणा में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। कई बार पानी, बिजली बंद कर देते हैं।''

ज्ञात हो कि, दिल्‍ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 26 जनवरी को उग्र होने व राजधानी दिल्ली में जमकर हिंसा हुई थी और फिर कल शुक्रवार को भी सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरनास्थल पर भारी हंगामा मचा था, यहां किसानों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर झड़प की वारदात हुई है। इसके चलते दिल्‍ली के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है।

इससे पहले 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था और ये कदम ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बीच उठाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT