CBSE बोर्ड 2022 के रिजल्ट
CBSE बोर्ड 2022 के रिजल्ट Priyanka Sahu -RE
भारत

CBSE 10th & 12th बोर्ड 2022 के रिजल्ट को वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर ऐप पर भी देख सकेंगे छात्र

Kavita Singh Rathore

CBSE 10th & 12th Result 2022 : देश में भले कोरोना का कहर अब भी जारी है, लेकिन अब सब कुछ लगभग नार्मल हो गया है। एक बार फिर देश में पहले की तरह ही परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा है। इसी कड़ी में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) बोर्ड 10th और 12th की 2022 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिनका रिजल्ट आना अभी बाकी है। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, विद्यार्थियों के परिणाम आज घोषित किए जा सकते है। रिजल्ट देखने के लिए आप इन तरीकों को आजमा सकते है।

आज जारी हो सकता हैCBSE का रिजल्ट :

दरअसल, पिछले महीनों देश में 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) की 10th और 12th की परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं, CBSE बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जाना है। जो आज आने की पूरी सम्भावना है। जिन उम्‍मीदवारों ने CBSE बोर्ड की कक्षा 10th और 12th की 2022 की परीक्षाओं में भाग लिया था। रिजल्ट जारी होते ही 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ आसान सी स्टेप्स फॉलो करना होगी।

रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :

  • स्टेप 1 : CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाएं

  • स्टेप 2 : रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर 'CBSE 10th or 12th Result 2022 link' लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें

  • स्टेप 3 : लॉग इन पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

  • स्टेप 4 : आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह भी देख सकते रिजल्ट :

बताते चलें, आप CBSE बोर्ड का रिजल्‍ट देखने के लिए UMANG ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते है। उसके लिए आपको अपने फोन में एप्‍पल स्टोर या प्ले स्टोर से UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा।

उमंग ऐप पर रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :

  • स्टेप 1 : UMANG ऐप ओपन करें और मोबाइल नंबर रजिस्‍ट्रर कर अपना अकाउंट बनाएं

  • स्‍टेप 2 : होमपेज पर 'ऑल सर्विसेज' सेक्शन पर क्लिक करें

  • स्‍टेप 3 : कक्षा 10वीं के रिजल्‍ट देखने के लिए 'सीबीएसई' विकल्प चुनें

  • स्‍टेप 4 : रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

  • स्‍टेप 5 : सबमिट करें

CBSE Result 2022 को डिजिलॉकर ऐप पर देखने के लिए ये स्टेप्स करें इस्तेमाल :

स्टेप 1: डिजिलॉकर ऐप से रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले digilocker.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।

स्टेप 2 : वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3 : उसके बाद डिजिलॉकर के एजुकेशन सेक्शन पर जाएं।

स्टेप 4 : अब सेक्शन में कक्षा 10/12 के रिजल्ट टैब को सेलेक्ट करें और अपना आधार कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5 : आधार दर्ज करने के बाद सीबीएसई टर्म 2 की मार्कशीट स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।

स्टेप 6 : अब मार्कशीट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT