हैदराबाद में बारिश से लबालब भरी बालापुर झील का बांध टूटा, जन-जीवन बेहाल
हैदराबाद में बारिश से लबालब भरी बालापुर झील का बांध टूटा, जन-जीवन बेहाल Social Media
भारत

हैदराबाद में बारिश से लबालब भरी हुयी बालापुर झील का बांध टूटा,जन-जीवन बेहाल

Author : Priyanka Sahu

हैदराबाद: भारत महामारी कोरोना जैसी चुनौती का सामना कर रहा है और महामारी कोरोना काल में कुदरती आपदा भी अपना क्रोध लगातार बरपा रही है। बेमौसम हुई तेज बारिश ने तेलंगाना के हैदराबाद में फिर दूसरी बार तबाही मचाई है, रिकॉर्ड तोड़ बारिश की वजह से जन-जीवन पूरी तरह बेहाल है।

बालापुर झील का बांध टूटा :

हैदराबाद में पिछले हफ्ते हुई बारिश से हालात पहले से खराब बने हुए थे, इसी बीच अब शनिवार रात तेज बारिश के चलते लबालब भरी हुयी बालापुर झील का बांध टूटने से शहर में नई मुसीबत आ गई है। बांध टूटने से कई इलाकों में काफी पानी भर गया है और कई आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। हैदराबाद में काल बन कर आई इस बारिश व बाढ़ के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, साथ ही हजारों करोड़ रूपये का नुकसान भी हुआ है

हैदराबाद के ये क्षेत्र जलमग्न :

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के हाफीज बाबा नगर, फूलबाग, उमर कॉलोनी, शिवाजी नगर, इंदिरा नगर और राजीव नगर क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। इसके अलावा बांध के टूटने से पानी का बहाव इतना तीव्र की कई गाड़ियां पानी में बह गईं। वहीं, आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10 बजे तक मेडचल मल्काजगिरी जिले के सिंगापुर टाउनशिप में 157.3 मिमी और शहर के उप्पल के पास बांदलागुड़ा में 153 मिमी बारिश हुई।

जीएचएमसी के निगरानी एवं आपदा प्रबंधन निदेशक विश्वजीत कामपति के ट्वीट के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) के कर्मी लगातार जलजमाव और बाढ़ मे बचाव कार्य कर रहे हैं।

रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि एक या दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
हैदराबाद मौसम विभाग

लोगों की मदद कर रही NDRF की टीम :

हैदराबाद में काल बनकर आई भारी बारिश का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए NDRF की टीम पहुंच चुकी है एवं पानी के तेज बहाव को देखकर लोग दहशत में है और अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की और पहुंच रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT