आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े की नई किताब
आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े की नई किताब Raj Express
भारत

प्रधानमंत्री मोदी के मानवीय और संवेदनशील पक्ष को दर्शाती है आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े की नई किताब

Shravan Mavai

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि कट्टर और सख्त प्रशासक की रही है। उन्हें दुनिया भर में कड़े निर्णय लेने और कठोर कदम उठाने वाले प्रधानमंत्री के रूप में पहचाना जाता है, लेकिन उनके स्वभाव का एक दूसरा पक्ष भी है, जिसे वरिष्ठ आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े ने अपनी नई किताब आपरेशन गंगा डायरी ऑफ अ पब्लिक सर्वेंट में दर्शाया है। उनकी इस नई किताब में भारत सरकार के आपरेशन गंगा के उन किस्सों का जिक्र किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री की संवदेनशीलता और मानवीय पक्ष खुलकर सामने आते हैं। आईएएस अफसर श्री पिथोड़े की इस किताब का विमोचन केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में किया है।

आपरेशन गंगा डायरी ऑफ अ पब्लिक सर्वेंट किताब में सबसे अहम पहलू यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान वहां रह रहे भारतीयों को स्वदेश लाने के दौरान उत्पन्न हुई मुश्किलें और फिर उनसे बाहर आने की कहानी है। इस किताब में यह बताया गया है कि, भारतीय बच्चे यूक्रेन से भारत लौटने को राजी नहीं थे, उनका कहना था कि उनके पालतू जानवर मरने के लिए वहां नहीं छोड़े जा सकते हैं। बचाव दल सिर्फ इंसानों को वापस ला रहा था, जब यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञात हुई तो उन्होंने बचाव दल के मुखिया को कहा कि पालतू जानवरों को साथ लाने दिया जाए और फिर अनेक प्रवासी भारतीय भारत उनके पालतू जानवरों के साथ विशेष विमान से लाए गए।

प्रधानमंत्री मोदी के मानवीय और संवेदनशील पक्ष को दर्शाती है आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े की नई किताब

इसी तरह से अनेक किस्सों को इस किताब में लिखा गया है। साथ में बताया गया है कि भारत के स्वामीनारायण संस्थान, श्री श्री रविशंकर, इस्कान संस्थान सहित अनेक संस्थानों ने भारत सरकार के साथ मिलकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भोजन, दवाईयां, कपड़े और कई जरुरत की चीजों को मुहैया कराया है।

ऐसा व्यवहार करें, जब हम देश से बाहर हो:

आईएएस तरुण पिथोड़ें की इस 200 पेज की किताब में एक विशेष चेप्टर भी है, जिसमें व्यवहार और आचरण को लेकर काफी कुछ लिखा गया है। श्री पिथोड़े ने लिखा है कि जब हम विदेशों में होते हैं तो हम भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, उस समय हमें अपने आचरण और व्यवहार को अपनी संस्कृति और संस्कार के अनुरुप ही रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि व्यवहार को ऐसा रखना चाहिये कि किसी को भी हमारी वजह से तकलीफ न हो और इसी व्यवहार की वजह से भारतीयों को इस समय लगभग सभी देशों में विशेष प्यार और सम्मान मिल रहा है। इस प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान देखने को मिला, जब भारतीयों को वहां से निकलने के लिए दोनों ही देशों ने अपनी युद्ध गतिविधियों को कुछ समय के लिए विश्राम दिया। उन्होंने इस चेप्टर में यह भी बताया है कि, आपदा के समय नागरिकों को एक दूसरे के प्रति किस तरह का व्यवहार रखना चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया किताब का विमोचन:

शनिवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके कार्यालय में आईएएस अफसर तरुण पिथोड़े की नई किताब आपरेशन गंगा डायरी ऑफ अ पब्लिक सर्वेंट में का विमोचन किया है। विमोचन के बाद उन्होंने कहा कि, यह किताब काफी महत्वपूर्ण है, इसमें भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संवेदनशीलता का प्रत्यक्ष प्रदर्शन होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT