36 उपग्रहों को ले जाने सबसे बड़े LVM3 रॉकेट लॉन्च
36 उपग्रहों को ले जाने सबसे बड़े LVM3 रॉकेट लॉन्च  Social Media
भारत

ISRO की ऊंची छलांग से रचा इतिहास- 36 उपग्रहों को ले जाने सबसे बड़े LVM3 रॉकेट लॉन्च

Priyanka Sahu

आंध्र प्रदेश, भारत। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एक के बाद एक नया मिशन तैयार कर दुनिया में अपनी ताकत बढ़ाते हुए इतिहास रच रहा है। अब यह बड़ी खबर सामने आई है कि, इस बार ISRO ने काफी ऊंची छलांग मारी है। आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज रविवार सुबह 9 बजे एक ओर रॉकेट की लॉन्चिंग हुई, जिसके जरिए एक साथ 36 सैटेलाइट लॉन्‍च किए गए है।

अंतरिक्ष में एक साथ गए 36 सैटेलाइट :

दरअसल, आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया। LVM3 रॉकेट से एक साथ 36 सैटेलाइनट अंतरिक्ष में गए है। इस दौरान ISRO की ओर से यह बताया गया है कि, ''मौजूदा मिशन एलवीएम3-एम3, न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह मिशन है जिसे उसके ग्राहक ब्रिटिश कंपनी मैसर्स नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (मैसर्स वन वेब) के लिए चलाया जा रहा है। एलवीएम -3 इसरो के सबसे भारी प्रक्षेपण यान जीएसएलवीएमके -3 का ही नया नाम है जो सबसे भारी उपग्रहों को निश्चित कक्षा में प्रक्षेपित करने की क्षमता रखता है।''

ISRO ने ट्विट कर जानकारी देते हुए बताया, LVM3-M3/OneWeb India-2 मिशन का प्रक्षेपण 26 मार्च, 2023 को 09 बजे IST सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र SDSC-SHAR, श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से निर्धारित किया गया है।

LVM3 रॉकेट से जुड़ी खास जानकारी-

बता दें कि, तो वहीं, आज यह रॉकेट 5 हजार 805 टन वजन के 36 उपग्रहों को अंतरिक्ष तक लेकर गया हैं। इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है। LVM3 इसरो का भारी लिफ्ट रॉकेट है, जिसका वजन कुल 643 टन और 43.5 मीटर लंबा यह प्रक्षेपण यान है और अब यह यह रॉकेट 5 सफल उड़ानें पूरी कर चुका है, जिसमें चंद्रयान-2 मिशन भी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT