गुजरात में इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार
गुजरात में इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार Social Media
भारत

गुजरात में इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। एक तरफ जहां दिसंबर में होने वाले गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीख आ गई है, वहीं चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने अंदाज में चुनाव को लेकर प्रचार करने में जुट गई है। इसी बीच गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि, ईसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने ईशुदान गढ़वी को सीएम पद के लिए अपना उम्मीदवार चुना है। केजरीवाल ने इसकी घोषणा अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की है।

अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि, "हम कमरे में बैठ कर यह तय नहीं करते कि, हमारा सीएम उम्मीदवार कौन होगा। पंजाब के अंदर भी हमने यही किया था। भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट केजरीवाल ने नहीं चुना था, पंजाब की जनता ने चुना था। हमने पंजाब की जनता से पूछा था, आम आदमी पार्टी का सीएम कैंडिडेट कौन होना चाहिए।"

कौन हैं ईशुदान गढ़वी:

वहीं, अगर AAP के सीएम पद के लिए उम्मीदवार चुने गए ईशुदान गढ़वी के बारे में बात करे, तो ईशुदान गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में हुआ था। उन्होंने गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण में मास्टर्स की डिग्री ली है। पत्रकारिता के अपने शुरुआती दिनों में उन्होने दूरदर्शन के लोकप्रिय कार्यक्रम योजना में भी काम किया है। उन्होंने बतौर रिपोर्टर कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने ऐक्शन लिया था। गढ़वी को एक निडर पत्रकार के रूप में जाना जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT