Jagannath Rath Yatra 2021: जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर नेताओं ने दी बधाई
Jagannath Rath Yatra 2021: जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर नेताओं ने दी बधाई Social Media
भारत

Jagannath Rath Yatra 2021: जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर नेताओं ने दी बधाई

Author : Priyanka Sahu

Jagannath Rath Yatra 2021: जगन्नाथ धाम को धरती पर वैकुंठ कहा गया है और हर साल रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। इसी तरह इस साल भी आज 12 जुलाई को ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और धार्मिक परंपरा की पहचान जगन्नाथ पुरी रथयात्रा निकाली जाएगी। हालांकि, महामारी कोरोना के कारण इस बार श्रद्धालुओं के बिना ही की जगन्नाथ रथ यात्रा निकलेंगी। इस खास अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई :

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिए कह- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि, प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।

रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को बधाई। हम भगवान जगन्नाथ को नमन करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। जय जगन्नाथ!

श्री जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। महाप्रभु जगन्नाथ सभी पर अपनी कृपा बनायें रखें और सभी के जीवन को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सौभाग्य से परिपूर्ण करें। जय जगन्नाथ!
गृह मंत्री अमित शाह

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान बलभद्र जी, माँ सुभद्रा जी व महाप्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे। मैं भगवान जगन्नाथ जी से सभी देशवासियों की सुख, समृद्धि, खुशहाली और आरोग्य की कामना करता हूँ। जय जगन्नाथ!

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की आप सभी को शुभकामनाएँ।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT