ब्लिंकन से मिले जयशंकर, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
ब्लिंकन से मिले जयशंकर, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा Social Media
भारत

ब्लिंकन से मिले जयशंकर, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति, म्यांमार में तख्तापलट पर, जलवायु परिवर्तन पर और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बयान जारी कर कहा कि, '' विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने डॉ एस जयशंकर का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया है।"

उन्होंने कहा कि, ''श्री एंटनी जे ब्लिंकन और श्री एस जयशंकर ने कोविड-19, भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के प्रयासों, जलवायु संकट का मुकाबला करने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहयोग को बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।"

प्रवक्ता ने कहा, '' इस दौरान श्री एंटनी जे ब्लिंकन और श्री एस जयशंकर ने क्षेत्रीय विकास, म्यांमार में तख्तापलट और अफगानिस्तान के लिए समर्थन जारी रखने को लेकर भी चर्चा की। दोनों ने साझा आर्थिक एवं क्षेत्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं पर सहयोग जारी रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।"

इस बीच, श्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा,'' हमें याद है कि कोविड के शुरुआती दिनों में अमेरिका के साथ भारत किस तरह खड़ा था, जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। अब हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारत के साथ खड़े हैं।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT