जयवीर शेरगिल
जयवीर शेरगिल Social Media
भारत

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्‍तीफे के बाद जयवीर शेरगिल ने दिया बड़ा बयान

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस नेताओं के इस्‍तीफे से पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। अब आज बुधवार को जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्‍तीफे का पत्र भेजा।

जयवीर शेरगिल ने सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे में लिखा :

इस दौरान जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्‍तीफे को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्‍होंने कहा है- मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है जो चापलूसी में लिप्त हैं और लगातार ज़मीनी हकीकत की अनदेखी करते हैं।

मेरा घर कांग्रेस से नहीं चलता :

इतना ही नहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद जयवीर शेरगिल मीडिया से बातचीत की, इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि, ''कुछ लोगों के लिए कांग्रेस घर है, कुछ लोगों का घर कांग्रेस से चलता है और पार्टी में ऐसे ही लोगों की ताजपोशी हो रही है, लेकिन कांग्रेस मेरा घर था और मेरा घर कांग्रेस से नहीं चलता।''

आज मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है। आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं। वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है, जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है।
जयवीर शेरगिल

आगे उन्‍होंने यह भी बताया कि, ''कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज़, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है।''

बता दें कि, इससे पहले गुलाम नबी आजाद इस्तीफा दे चुके है, इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए गठित संचालन समिति से इस्तीफा देकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT