जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए 2 अज्ञात आतंकी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए 2 अज्ञात आतंकी Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, मारे गए 2 अज्ञात आतंकी

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में मुठभेड़

  • सुरक्षाबलों ने 2 अज्ञात आतंकियों को मार गिराया

  • इलाके में चल रहा है सर्च-ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों की कुछ न कुछ हरकतों के कारण लगातार ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं। अब जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ अभी भी जारी है और अब तक दो अज्ञात आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुयी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि, ''कुलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया, कुल दो आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सर्च-ऑपरेशन चल रहा है।''

आज की मुठभेढ़ में मारे गए आतंकियों को मिलाकर अब तक हम 133 आतंकियों को मार चुके हैं, जिसमें आतंकियों के बहुत से कमांडर भी शामिल है। हमने लगभग 39 आतंकियों को जिंदा भी पकड़ा है। एक ऑपरेशन के तहत 2 आतंकियों को मारा गया है। मरने वाले आतंकियों का नाम शिराज़ मौलवी और यावर भट्ट है। शिराज़ मौलवी 2016 से सक्रिय था, जो आम लोगों को मारने में भी शामिल था। श्रीनगर में एक जगह एक और आतंकी को मारा है जिसका नाम आमिर रियाज़ है!
IGP कश्मीर विजय कुमार, जम्मू-कश्मीर

मिली जानकारी के मुताबिक, घाटी में आतंकियों की हरकत एवं आतंकी हमलों जैसी खबरों के कारण सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं, उनकी सभी साजिशों पर पानी फेर उनका सफाया कर रही है। कहा जा रहा है कि, चवलगाम में सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है और फायरिंग जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT