Terrorist Attack in Poonch
Terrorist Attack in Poonch Raj Express
जम्मू और कश्मीर

Poonch Attack : राजौरी और पूंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवायें बंद

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • पूंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवायें हुई बंद।

  • गुरुवार को पूंछ में हुआ था आतंकी हमला।

  • 5 जवान शहीद और 2 जवान हुए थे घायल।

जम्मू - कश्मीर। जम्मू - कश्मीर के राजौरी और पूंछ जिले में इंटरनेट सेवायें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। गुरुवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद और दो जवान घायल हुए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। पूंछ जिले के राजौरी सेक्टर में डेरा की गली के जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि आतंकवादियों ने हमले तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं। तस्वीर में अमेरिकन मेड M4 कार्बाइन राइफलों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। M4 कार्बाइन राइफल 1980 के दशक में अमेरिका में बनी हुई है। अमेरिकी फोर्सेज का यह प्रमुख हथियार है और इसका इस्तेमाल 80 से अधिक देश करते हैं। M4 को नज़दीकी लड़ाई के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह बहुत ही मारक क्षमता वाली राइफल है। इस राइफल में स्टील की गोलियां का इस्तेमाल भी किया जा सकता। स्टील की गोलियों से वाहनों को आसानी से भेदा जा सकता है।

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट एक उग्रवादी संगठन है जो कि कई सरकारी अधिकारियों की हत्या, भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला, भर्ती के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, बंदूकों, गोला-बारूद और विस्फोटकों को इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग देने के लिए जिम्मेदार है।यह संगठन जम्मू-कश्मीर में लगातार विद्रोह कर रहा है। गृह मंत्रालय ने PAFF को 7 जनवरी 2023 को आतंकी ग्रुप की लिस्ट में शामिल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT