सांबा में साजिश का पर्दाफाश-बॉर्डर पर मिली सीक्रेट लंबी सुरंग
सांबा में साजिश का पर्दाफाश-बॉर्डर पर मिली सीक्रेट लंबी सुरंग Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर: सांबा में साजिश का पर्दाफाश-बॉर्डर पर मिली सीक्रेट लंबी सुरंग

Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। देश में वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस के कोहराम के बीच कुछ न कुछ बुरी खबर सामनेे आ रही हैं। आतंकियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के इलाकों पर साजिशों की देने की फिराक में ही बैठेे हुए हैं। इसी बीच सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू कश्मीर के सांबा में बॉर्डर पर साजिश का पर्दाफाश किया। दरअसल, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने में इस्तेमाल होने वाली एक सुरंग को BSF नेे खोज निकालकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

450 फीट लंबी है सुरंग :

जम्मू बीएसएफ रेंज के आईजी एनएस जामवाल ने बताया कि, इसे लेकर हमें एक इनपुट मिला था। सर्च ऑपरेशन के दौरान इसका पता चला। जीरो लाइन से भारत की तरफ यह 450 फीट (150 यार्ड) लंबी है। इसका मुंह रेत की बोरी से ढंंका गया था। इस मामले में पाकिस्तानी अधिकारियों से शिकायत की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। रेत से भरी बोरी की हालत देखने से लगता है कि ये सुरंग कुछ दिन पहले से ही बनाई जा रही थी। बॉर्डर एरिया में इतनी बड़ी सुरंग पाकिस्तान रेंजर्स और दूसरी एजेंसियों की मंजूरी के बिना बन नहीं सकती है।

सुरंग की चौड़ीई 3 से 4 फीट बताई गई :

बीएसएफ द्वारा जानकारी के अनुसार, सुरंग 3 से 4 फीट चौड़ी है। अफसरों ने बताया कि जांच में सुरंग से 8 से 10 प्लास्टिक की बोरियां बरामद की गईं। इन पर पाकिस्तान की मार्किंग है। कराची और शकरगढ़ लिखा है। बैग पर बनाने की तारीख और एक्सपायरी डेट से पता चला है कि इन्हें हाल में बनाया गया था। उन्होंने बताया कि सुरंग पाकिस्तानी पोस्ट से करीब 400 मीटर की दूरी पर है।

जो रेत की बोरियां सुरंग में इस्तेमाल हुई हैं, उसमें पाकिस्तान की मार्किंग है। यह दर्शाता है कि सुरंग पूरी प्लानिंग और इंजनियरिंग लगाकर ही बनाई गई है। बिना पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और सहयोग के इतनी बड़ी सुरंग बनाना संभव ही नहीं है।
BSF के आईजी एनएस नरवाल

सीक्रेट लंबी सुरंग की सूचना सामने आते ही बीएसएफ ने पूरे इलाके में बड़ा सर्च अभियान चलाया है, ताकि पता लगाया जा सके कि, कहीं और भी ऐसी सुरंगें तो नहीं हैं, क्‍योंकि ऐसी आशंका है कि ऐसी सुरंग सीमा पर दूसरी जगह भी बनाई गई होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT