अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा Social Media
जम्मू और कश्मीर

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा

Author : News Agency

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हिमालय पर्वत स्थित अमरनाथ गुफा के पास बुधवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा रद्द कर दी गई है। अमरनाथ गुफा के पास आज बादल फटने की घटना में किसी के हताहत होने या किसी संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज अमरनाथ गुफा मंदिर के पास बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। उन्होंने कहा, ''अचानक आई बाढ़ से जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।" इस बीच, सुरक्षा बलों, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) और अन्य विभागों के टेंट को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

अमरनाथ हादसा को लेकर शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से की बात :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर बाबा अमरनाथ पवित्र गुफा के पास बादल फटने के हादसे के बारे में जानकारी ली है। श्री शाह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ''बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है। राहत कार्यों एवं स्थिति के सटीक आकलन के लिए एनडीआरएफ की टीमें वहाँ भेजी जा रही हैं।" उल्लेखनीय है कि दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास आज अचानक बादल फटने की घटना हुई। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा को पहले ही रद्द किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT