दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके Social Media
जम्मू और कश्मीर

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। कश्‍मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 6.3 मापी गई। भूकंप के तेज झटके से दिल्‍ली समेत पूरा उत्‍तर भारत हिल गया।

जानकारी के अनुसार :

जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था। इस दौरान कश्मीर और चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सड़क पर आ गये।

पाकिस्तान, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके :

भारत के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं राजधानी इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, करीब 10 सेकंड तक धरती हिलती रही।

देश में दिल्ली-एनसीआर के अलावा श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल प्रदेश के चंबा और डलहौजी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ में भी भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT