LOC के लोग गोलाबारी से परेशान, आतंकी-सुरक्षाबलों में मुठभेड़
LOC के लोग गोलाबारी से परेशान, आतंकी-सुरक्षाबलों में मुठभेड़ Social Media
जम्मू और कश्मीर

LOC के लोग गोलाबारी से परेशान, आतंकी-सुरक्षाबलों में मुठभेड़

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में एक तरफ जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी से लोग परेशान हैं एवं मुठभेड़ की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। यहां के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी हैं।

मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर :

बताया जा रहा है कि, आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है यानी 1 आतंकवादी को मार गिराया है, साथ ही सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के दायरों में गुरुवार रात 44 राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष ऑपरेशन ग्रुप के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।

पाक नहीं आ रहा अपनी हरकतों से बात :

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं और पिछले महीने से लगातार सैन्य चौकियों और वहां रहने वाले ग्रामीणों पर गोलाबारी कर रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के आसपास रहने वाले लोगों के लिए दोहरा संकट मंडराया हुआ है, यहां के लोगों की स्थिति एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई जैसी बनी हुई है्। पाकिस्तान द्वारा की जा रही ऐसी हरकतों के कारण वहां रहने वाले कई लोग हताहत और दो दर्जन से भी ज्‍यादा मकान तबाह हो गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT