फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला Raj Express
जम्मू और कश्मीर

अगर भारत - पाकिस्तान युद्ध हुआ तो कश्मीर के लोग होंगे प्रभावित - फारूक अब्दुल्ला

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • फारूक अब्दुल्ला ने भारत पाक संबंधों पर एक बार फिर जताई चिंता।

  • भारत न्याय को फारूक अब्दुल्ला ने किया समर्थन।

  • पूर्व सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी को भी किया याद।

जम्मू-कश्मीर। अगर भारत - पाकिस्तान युद्ध हुआ तो कश्मीर के लोग प्रभावित होंगे। चीन भी हमारी सरहदों पर है। अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था, हम दोस्त बदल सकते हैं पड़ोसी नहीं। यह बात जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कही है। पिछले दिनों फारुख अब्दुल्लाह ने कहा था कि, भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता नहीं हुई तो हालत गाजा - फिलिस्तीन जैसे होंगे।

कश्मीर में गाजा जैसे हालात हो सकते हैं'' इस बयान को स्पष्ट करते हुए फारुख अब्दुल्लाह ने कहा, अगर भारत और पाकिस्तान बातचीत के लिए राजी नहीं होते तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। एक तरफ पाकिस्तान है और दूसरी तरफ चीन है। अगर युद्ध छिड़ जाता है, तो कश्मीर के लोग प्रभावित होंगे। अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था, हम दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं।

भारत न्याय यात्रा पर बोले फारूक अब्दुल्ला :

पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भारत न्याय यात्रा पर कहा कि, 'हम भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थे और भारत न्याय यात्रा का हिस्सा रहेंगे। वे शांति, अमन और मोहबब्त बाँटने निकले हैं हम उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT