खाई में गिरी ITBP जवानों की बस
खाई में गिरी ITBP जवानों की बस  Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा- खाई में गिरी ITBP जवानों की बस

Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। देशभर में बड़े-बड़े हादसों व घटनाओं का सिलसिला कभी रुकता ही नहीं है। आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है, कब, कहां, किस समय कौन सी घटना घटित हो जाए, कहा नहीं जा सकता। अब हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां पहलगाम में आईटीबीपी जवानों की बस के खाई में समा जाने से बड़ा हादसा हो गया है।

हादसे में 6 जवानों की मौत और 30 घायल :

बताया जा रहा है कि, आईटीबीपी के जवानों की बस जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हादसे का शिकार हुई और खाई में जा गिरी। इस बड़े हादसा में 6 जवानों की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

बस का ब्रेक हुआ फेल :

हादसे के बाद इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी के जवानों की बस चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रही थी, इस दौरान बस में 39 जवान सवार थे। इनमें आईटीबीपी 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान थे। इस दौरान बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हो गया और बस खाई में गिर गई। चंदनवाड़ी पहलगाम से 16 किमी दूर है। इसके बाद घटनास्थल के लिए आईटीबीपी के कमांडोज को रवाना किया गया, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों की ओर से यह भी बताया गया है कि, ''बस में सवार जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से वापस लौट रहे थे।''

बता दें कि, हाल ही में अमरनाथ यात्रा चल रही थी,जो अब समाप्त हो गई है। ऐसे में इस यात्रा में तैनात किए गए सुरक्षाबल के जवान अपनी-अपनी टुकड़ियों में लौट रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT