जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई
जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, उरी में तीन घुसपैठियों को मार गिराया

Sudha Choubey

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को आज गुरुवार को एक बड़ी सफलता मिली है। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए, तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है। हालांकि, अभी इस घटना के बारे में विस्‍तार से जानकारी सामने नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों को उरी के कमलकोट सेक्टर के नानक पोस्ट इलाके में ढेर कर दिया है। उनके शव बरामद कर लिये गये और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये है। कश्मीर जोन पुलिस ने इस संदर्भ में टवीट किया है। उन्होंने घुसपैंठ की घटना की पुष्टि की है।

कश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट:

कश्मीर जोन पुलिस ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया है। आगे और विवरण साझा किए जाएंगे।"

सांबा में मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करी विफल:

बता दें, पिछले 72 घंटे में जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर विभिन्न स्थानों में पाकिस्तान की ओर से की गई घुसपैठ की यह चौथी घटना है। इससे पहले सांबा जिले में आज नशीले पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई। इस बारे में सांबा के डीआईजी बीएसएफ पी. एस. संधू ने बताया कि, "कल रात करीब 2 बजे हमारी टीम ने फेंसिंग के पास एक आदमी की हरकत देखी। हमारी टीम ने उस पर फायर किया, उसे गोली लगी। गोली लगने के बाद उसने 8 हेरोइन के पैकेट वहीं छोड़ दिए और वापस भाग गया।"

बांदीपोरा में 2 आतंकवादी सहयोगियों को किया गिरफ्तार:

वहीं, बांदीपोरा पुलिस और सेना ने 2 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिनका नाम मोहम्मद यूसुफ वानी पुत्र रसूल वानी निवासी पेठकूट बांदीपोरा और मंजूर आह शाह पुत्र अब अहद शाह निवासी बाग बांदीपोरा है। इनके पास 3 पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद। मामला दर्ज किया लिया गया है और इसके साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, "बांदीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल्स के साथ लश्कर के 2 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। 3 पिस्तौल मैगजीन सहित, 9एमएम के 24 जिंदा कारतूस, 5 हैंड ग्रेनेड, फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग का फर्जी आईडी कार्ड भी ज़ब्त किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT