J&K DSP Devendra Singh Arrested
J&K DSP Devendra Singh Arrested Social Media
जम्मू और कश्मीर

DSP गिरफ्तार, हिजबुल-लश्कर के आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं तार

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। आपने जम्मू-कश्मीर में अधिकतर ही आतंकियों को ढेर व गिरफ्तार करने जैसी जानकारी ही पढ़ी होगी, लेकिन इस बार जो खबर सामने आई है वह काफी हैरानी वाली है, क्‍योंकि इस बार दो आतंकियों के साथ मिलीभगत के शक में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी को भी गिरफ्तार (J&K DSP Devendra Singh Arrested) किया गया है।

गाड़ी में आतंकियों के साथ DSP भी मौजूद :

दक्षिण कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ गाड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे, वह एंटी टेरर ग्रुप के सदस्य हैं। अब डीएसपी से आतंकी की तरह पूछताछ की जा रही है।

कौन है डीएसपी देवेंद्र सिंह?

दरअसल, यह वहीं डीएसपी देवेंद्र सिंह है, जिन्‍हें बीते वर्ष 15 अगस्‍त को ही 'राष्ट्रपति पुलिस मेडल' से नवाज़ा गया था। वर्तमान में देवेंद्र सिंह की तैनाती श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थी और वह पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर चल रहे थे।

आतंकियों के नाम :

जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक का नाम सैयद नवीद मुश्ताक और आसिफ राथर है और सैयद नवीद हिजबुल का टॉप कमांडर, जबकि आसिफ राथर तीन साल पहले इस आतंकी संगठन से जुड़ा था।

हो सकता है DSP के तार इन आतंकियों के जुड़े हों, हालांकि डीएसपी देवेंद्र सिंह और दो आतंकियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ करने के बाद पुलिस द्वारा श्रीनगर और दक्षिण कश्‍मीर में कई जगहों पर छापे मारे गए, इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए, जो डीसीपी व अन्‍य आतंकियों ने छुपा रखे थे।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने कहा कि, ''देवेंद्र सिंह ने आतंकवाद विरोधी अभियान में बहुत काम किया है, लेकिन जिन परिस्थितियों में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह एक जघन्य अपराध है, वो आतंकियों को बिठाकर गाड़ी में ले जा रहे थे, इसलिए उनके साथ आतंकी जैसा ही सलूक किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है।''

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने यह भी बताया कि, देवेंद्र सिंह के आवास से पुलिस ने 3 AK-47 राइफल और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT