Jammu- Kashmir Earthquake
Jammu- Kashmir Earthquake Raj Express
जम्मू और कश्मीर

JK Earthquake : जम्मू - कश्मीर के किश्तवाड़ में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • किश्तवाड़ में 3.6 तीव्रता से महसूस किये भूकंप के झटके।

  • राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी।

  • भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर मापी गई।

Jammu- Kashmir Earthquake : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि, सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर किश्तवाड़ में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता मापी गई। इसके चलते किसी तरह के जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ बताया जा रहा है। इस भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर मापी गई है।

दिसंबर में भी आया था भूकंप :

किश्तवाड़ जिले में इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में भी भूकंप आया था। उस समय रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी थी। NCS (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया। NCS के अनुसार भूकंप का केंद्र अक्षांश 33.36 और देशांतर 76.67 पर पाया गया।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के अलावा सुबह सात बजे चीन के जिजांग प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर उस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। गौरतलब है कि इससे पहले असम में सोमवार शाम को 3.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शाम सात बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसका केंद्र ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर पूर्वी कार्बी आंगलोंग जिले में जमीन से 23 किलोमीटर नीचे था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT