Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024  RE
जम्मू और कश्मीर

Lok Sabha Election 2024 : I.N.D.I.A से महबूबा का किनारा, जम्मू-कश्मीर की सभी सीटों पर PDP अकेले लड़ेगी चुनाव

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में लगा झटका

  • पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने जम्मू-कश्मीर की सभी 5 सीटों पर अकेले लड़ेंगी चुनाव

  • पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को बताया बड़ी वजह

जम्मू-कश्मीर। बिहार और बंगाल के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया को जम्मू-कश्मीर से मिला झटका दे दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ हफ्ते पहले,महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की सभी 5 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने इस बात की घोषणा एक प्रेस कांफ्रेंस में की जहाँ, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कश्मीर घाटी में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही जम्मू में दो संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने पर निर्णय लेगी। आपको बता दें कि, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अनंतनाग-राजौरी सीट से मियां अल्ताफ को अपना उम्मीदवार बना दिया था।

उमर अब्दुल्ला पर लगाया आरोप :

नेशनल कांफ्रेंस और उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और उमर अब्दुल्ला ने हमारे लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ा। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों का एकजुट रहना समय की मांग है...लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस नेतृत्व का रवैया दुखदायी था। जब मुंबई में भारतीय गठबंधन की बैठक हुई थी तो मैंने वहां कहा था कि फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह सीट बंटवारे पर फैसला लेंगे और न्याय करेंगे... लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर में सभी तीन सीटों पर एकतरफा चुनाव लड़ने का फैसला किया।

मुफ़्ती ने आगे नेशनल कांफ्रेंस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "अगर उन्हें यही निर्णय लेना था और अगर उन्हें लगता था कि कश्मीर के लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए उनके पास पीडीपी से बेहतर आवाज़ है, तो उन्हें दो महीने पहले मुझे बताना चाहिए था कि वे खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं।

उमर अब्दुल्ला ने मीडिया पर लगाया था लड़वाने का आरोप :

कल एक प्रेस वार्ता में उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश के लिए मीडिया पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि "आप पीडीपी को हमसे क्यों लड़वा रहे हैं? क्या पीडीपी ने कहीं कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगे? यह आप लोग हैं जो इसे बढ़ावा दे रहे हैं। मैंने दिल्ली में महबोबा मुफ्ती का भाषण सुना, उन्होंने कहा कि फारूक साहब और हम एक साथ हैं और हम हैं। आप हमें लड़ाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का नेशनल कॉन्फ्रेंस का फैसला इस पर आधारित था कि पिछला चुनाव किसने जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT