आईजीपी विजय कुमार
आईजीपी विजय कुमार Social Media
जम्मू और कश्मीर

कश्मीर में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर इंटरनेट पर कोई प्रतिबंध नहीं : आईजीपी

News Agency

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटरनेट पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों ने सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन हमलों से निपटने के लिए अनेक उपकरणों को तैनात किया है।

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने घाटी के लोगों से स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भारी संख्या में शिरकत करने का आह्वान करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब घाटी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटरनेट पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है और लोगों की गतिविधियों पर भी किसी तरह की कोई रोक नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस बार श्रीनगर और कश्मीर घाटी में आम लोगों के आने जाने पर कोई रोक नहीं है और हाल ही में जिस तरह के ड्रोन हमले अनेक स्थानों पर हुए हैं उसे देखते हुए आतंकवादियों और इस प्रकार के हमलों को रोकने के लिए एंटी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम एसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसे देखते हुए आसपास के स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है।

इस बीच एक पुलिस प्रवक्ता ने इस तरह की रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरवादी धड़े के पूर्व अध्यक्ष सैयद अली शाह जिलानी ने 15 अगस्त को हड़ताल का आ्रवान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया की उन रिपोर्टों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि श्री जिलानी ने हडताल का आ्रवान किया था। उनके परिवार जनों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह के ट्वीट सच नहीं है और किसी शरारती तत्व ने पाकिस्तान से इन्हें ट्वीट किया है। पुलिस इस तरह की भडकाऊ सामग्री को वितरित करने वाले पर कड़ी नजर रख रही है और मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT