बाहरियों के वोट डालने के अधिकार पर भाजपा पर भड़के उमर और महबूबा
बाहरियों के वोट डालने के अधिकार पर भाजपा पर भड़के उमर और महबूबा Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर में बाहरियों के वोट डालने के अधिकार पर भाजपा पर भड़के उमर और महबूबा

Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब मतदान करने के लिए जम्मू कश्मीर का पर्मानेंट रेजीडेंट होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब यहां के वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव के तहत गैर-कश्मीरियों को वोट करने का अधिकार मिलेगा। जम्मू कश्मीर में बाहरियों के वोट डालने के अधिकार पर PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती व नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भड़क उठे है और उन्होने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार निशाना साधा है।

PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने BJP पर जो कसा तंज :

PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा- मैं मुल्क के लोगों को बताना चाहती हूं कि BJP ने यहां के संविधान को अधिनस्त करने का जो तरीका अपनाया उससे इन्होंने केवल हमारा संविधान और झंडा नहीं छीना बल्कि अगली बारी आपकी है। 2019 के बाद इन्होंने गैर-कानूनी तरीके से हमसे हमारा 370, संविधान और झंडा छीना। कश्मीर को बीजेपी ने सियासी प्रयोगशाला बना दिया है। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों से हर चीज छीनने में लगी हुई है। पहले गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और अब चोर दरवाजे की ओर से वोटर्स को लाने में जुट गई है। चुनाव से पहले यहां 25 लाख वोटर्स को बाहर से लाए जा रहे हैं।

अगर इनमें हिम्मत होती तो संसद के जरिए करते, मैं उसको कानूनी मानती। 2024 के चुनाव के बाद ये देश के संविधान को भी खत्म करेंगे और मुल्क के झंडे को भगवा झंडे में लहरा देंगे। ये इस राष्ट्र को BJP राष्ट्र बनाना चाहते हैं।
PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती

उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट :

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए कहा कि, ‘‘क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर के वास्तविक मतदाताओं के समर्थन को लेकर इतनी असुरक्षित है कि, उसे सीटें जीतने के लिए अस्थायी मतदाताओं को आयात करने की जरूरत है? जब जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका दिया जाएगा, तो इनमें से कोई भी चीज भाजपा की सहायता नहीं करेगी।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT