सुरक्षाबलों ने ढेर किया पाकिस्तानी आतंकवादी
सुरक्षाबलों ने ढेर किया पाकिस्तानी आतंकवादी Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने ढेर किया पाकिस्तानी आतंकवादी

Sudha Choubey

श्रीनगर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों द्वारा कुछ न कुछ साजिशों के कारण अशांति का माहाैल बना रहता है और आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं, लेकिन भारतीय सेना पहले चौंकन्नी होकर उनकी साजिशें विफल कर देती है। इसी बीच अब ताजा मामला जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के केरन सेक्टर से सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सेना की तरफ से ऑपरेशन जारी है, इससे पहले सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के बालपोरा से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

जम्मू कश्मीर जोन पुलिस ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर (जुमागिंड इलाके) में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी/घुसपैठिये को मार गिराया।"

वहीं, पुलिस ने इस बारे में कहा कि, "इलाके में तलाशी अभियान जारी है तथा और विवरण की प्रतीक्षा है।"

बताते चलें कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को यूरोप से संचालित हो रहे एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। जम्मू में ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से हथियार और विस्फोटक उतारने में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

डोडा के चंदर बोस और कैंप गोल गुजराल, जम्मू के शमशेर सिंह को आरएस पुरा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के साथ बासपुर बांग्ला क्षेत्र में ड्रोन द्वारा हथियार गिराए जाने की जांच के दौरान पकड़ा गया था। अधिकारियों ने बताया कि, उनके पास से चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद हुई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT