आमिर हुसैन लोन से मिले Sachin Tendulkar
आमिर हुसैन लोन से मिले Sachin Tendulkar Raj Express
जम्मू और कश्मीर

Sachin Tendulkar Jammu Kashmir Visit : पैरा क्रिकेट टीम कप्तान आमिर हुसैन लोन से मुलाकात, बताया Real Hero

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • जम्मू कश्मीर दौरे पर सचिन तेंदुलकर।

  • आमिर को सचिन ने किया बैट गिफ्ट।

Sachin Tendulkar Jammu Kashmir Visit : जम्मू - कश्मीर। सचिन तेंदुलकर इन दिनों जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। जम्मू कश्मीर में उन्हें गलियों में क्रिकेट खेलते भी देखा गया है। शनिवार को सचिन तेंदुलकर ने 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन (Amir Hussain Lone) से मुलाकात की। दरअसल कुछ समय पहले सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि, वे आमिर लोन से जरूर मुलाकात करेंगे। आमिर हुसैन लोन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। सचिन तेंदुलकर से मिलने के बाद वे काफी भावुक हुए। इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर ने आमिर हुसैन लोन को असली हीरो बताया।

सचिन तेंदुलकर से मिलने पहुंचे आमिर हुसैन लोन पहले तो उन्हें देख बहुत भावुक हुए। आमिर हुसैन लोन को देखते ही सचिन तेंदुलकर ने उन्हें गले लगा लिया। दोनों ने बैठकर कुछ देर क्रिकेट पर बात की। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक बैट गिफ्ट किया जिस पर उनके साइन थे। बैट पर लिखा था - To Amir, the real hero. Keep inspiring! It was a pleasure meeting you. सचिन तेंदुलकर से उनका साइन किया हुआ बैट पाकर आमिर हुसैन लोन काफी खुश नजर आए।

आमिर हुसैन लोन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आमिर 2013 से पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं। आमिर हुसैन लोन अपने पैरों का उपयोग करके गेंदबाजी करते हैं और बल्ले को अपने कंधे और गर्दन के बीच पकड़कर खेलते हैं। जब आमिर आठ साल के थे, तब अपने पिता की मिल में एक दुर्घटना में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए।

सचिन तेंदुलकर को जब आमिर के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, आमिर ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है। मैं इसे देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूँ! इससे पता चलता है कि उनके मन में खेल के प्रति कितना प्यार और समर्पण है। उम्मीद है कि मैं एक दिन उनसे मिलूंगा और उनके नाम की जर्सी खरीदूंगा। खेल खेलने के शौकीन लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ 20 फरवरी से जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। उन्होंने अपने परवार के साथ जम्मू कश्मीर में स्नो फॉल का भी भरपूर आनंद लिया। 21 फरवरी को उन्होंने उस स्थान का दौरा किया था जहाँ बल्ले बनते हैं। जम्मू कश्मीर में बनने वाले बल्ले काफी मशहूर हैं। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'मुझे पहला बल्ला मेरी बहन ने दिया था और वह कश्मीर विलो बल्ला था। अब मैं यहां हूं तो कश्मीर विलो को तो मिलना बनता है!'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT