अलगाववादी नेता गिलानी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक
अलगाववादी नेता गिलानी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक Social Media
जम्मू और कश्मीर

अलगाववादी नेता गिलानी रिश्तेदारों की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक

Author : News Agency

श्रीनगर। वरिष्ठ अलगावादी नेता सईद अली शाह गिलानी को गुरुवार सुबह शहर के बाहरी इलाके हैदरपोरा में दफनाया गया। गिलानी का कल रात यहां निधन हो गया था। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधों के कारण गिलानी के करीबी रिश्तेदारों को ''निमाज जिनाजा" कर अनुमति दी गयी। हैदरपोरा में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

इस बीच लोगों की भीड़ को रोकने के लिए गिलानी के हैदरपोरा आवास की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है , हालांकि केवल वैध हवाई टिकट और आपात स्थिति में इलाज के लिए जाने वाले लोगों को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अनुमति दी गयी, जबकि जो लोग नए शहर के कुछ हिस्सों से आ रहे थे उन्हें सिविल लाइंस की ओर से जाने की अनुमति दी गयी।

कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद :

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार देर रात वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को छोड़कर सभी सेलुलर कंपनियों की मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं एहतियात के तौर पर गुरुवार सुबह से बंद कर दी गयी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने सभी सेलुलर कंपनियों को कश्मीर घाटी में अगले आदेश तक मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। जियो फाइबर, एयरटेल फाइबर और सीएनएस पॉइंट-टू-पॉइंट सहित अन्य स्थानीय सेवा प्रदाताओं की इंटरनेट सेवा आज सुबह से ही बंद कर दी गयी। बीएसएनएल मोबाइल एवं ब्रॉडबेंड सेवा हालांकि बहुत कम गति होने के बावजूद काम कर रही है। मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से छात्रों और पेशेवरों, विशेषकर पत्रकारों के कामकाज पर असर पड़ा है। इस बीच यूनीवार्ता कार्यालय से कुछ ही दूरी पर एक्सचेंज रोड पर बीएसएनएल के मुख्य कार्यालय के पास लोगों की भारी भीड़ देखी गई। अपने बिल जमा कराने आये कई ग्राहकों ने कहा, ''हम अन्य कंपनियों की मोबाइल और इंटरनेट सेवा का उपयोग कर रहे थे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT