शाह फैसल ने शेहला के पारिवारिक विवाद से खुद को अलग किया
शाह फैसल ने शेहला के पारिवारिक विवाद से खुद को अलग किया Social Media
जम्मू और कश्मीर

शाह फैसल ने पूर्व सहकर्मी शेहला के पारिवारिक विवाद से खुद को अलग किया

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के पूर्व अध्यक्ष शाह फैसल ने अपनी पूर्व सहकर्मी शेहला रशीद के पारिवारिक विवाद से खुद को दूर करते हुए कहा कि वह प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी भी आतंकी आरोपित संगठन से कभी नहीं मिले हैं।

इस वर्ष की शुरुआत में राजनीति से संन्यास ले चुके शाह फैसल शेहला के पिता अब्दुल रशीद के अपने बेटी पर आरोप लगाने और उसके राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की जांच के बाद फिर से चर्चा में आए हैं। शेहला ने हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद उनपर ये आरोप लगाए गए हैं।

श्री फैसल ने कहा कि उन्हें सुरक्षा बल एजेंसियों के समक्ष जाने में कोई दिक्कत नहीं है और वह जरूरत पड़ने पर जांच में सहयोग भी करेंगे।

आईएएस अधिकारी की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश करने वाले श्री फैसल ने ट्वीट किया, ''जिस तरह से मेरा नाम मेरी एक पूर्व सहकर्मी के पारिवारिक विवाद में घसीटा गया है उसको लेकर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी भी आतंकी आरोपी व्यक्ति से कभी ना मिला हूं और ना ही उससे कभी समर्थन लेने की बात की है।"

उन्होंने कहा, ''मुझे सार्वजनिक जीवन के खतरे बहुत अच्छे से पता है। मैं इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने से बेहद दुखी हूं जिससे मैं कभी जुड़ा ही नहीं था।"

उल्लेखनीय है कि जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद मार्च 2019 में लांच हुई शाह फैसल की पार्टी जम्मू कश्मीर पीपुल मूवमेंट में शामिल हुई थी। शेहला ने हालांकि, जम्मू और कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के दो महीने बाद अक्टूबर 2019 से चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया था।

गौरतलब है कि शेहला रशीद के पिता अब्दुल रशीद ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पत्र में दावा किया है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT