सिन्हा, महबूबा और उमर ने पुलवामा हमले की निंदा की
सिन्हा, महबूबा और उमर ने पुलवामा हमले की निंदा की Social Media
जम्मू और कश्मीर

सिन्हा, महबूबा और उमर ने पुलवामा हमले की निंदा की

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तथा उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा जिले में आतंकवादियों द्वारा विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उनकी पत्नी एवं पुत्री की हत्या की निंदा की है।

श्री सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, ''मैं अवंतीपोरा में एसपीओ फयाज अहमद और उनके परिवार पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह कायरतापूर्ण कार्य है और हिंसा के अपराधियों को बहुत जल्द न्याय के दायरे में लाया जाएगा। शहीद के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

सुश्री मुफ्ती ने ट्वीट किया , ''अवंतीपोरा में कायरतापूर्ण हमले की निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी फयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी मौत हो गई। अल्लाह तआला उन्हें मग़फिरत और उनके शुभचिंतको इसे सहने की शक्ति प्रदान करे।"

श्री अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा, ''मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ फैयाज अहमद, पत्नी और बेटी पर कल रात उनके घर पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें जन्नत मिले और उनके शुभचिंतको को इसे सहने की शक्ति दे।

उल्लेखनीय है कि रविवार रात पुलवामा के अवंतीपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनकी पत्नी तथा बेटी पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिससे तीनों की मौत हो गयी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT