आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता : बघेल
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता : बघेल Syed Dabeer Hussain - RE
जम्मू और कश्मीर

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता : बघेल

News Agency

जम्मू। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला राजौरी के दो दिवसीय दौर पर बुधवार को यहां पहुंचे श्री बघेल ने कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और राजौरी तथा पुंछ जिलों के लोग सीमा पार से गोलाबारी और सीमा पार आतंकवाद के शिकार होते हैं, लेकिन इन जिलों के लोगों ने असामाजिक तत्वों का बहादुरी के साथ सामना किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार शक्तियों के हस्तांतरण को लेकर गंभीर है और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र की प्रतिबद्धता, मजबूत संकल्प और जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास के लिए विशेष चिंता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए कई पहल की जा रही हैं ताकि केंद्र शासित प्रदेश को सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ने में मदद मिल सके।

उन्होंने कहा, पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था की स्थापना के साथ जम्मू-कश्मीर एकीकृत न्यायसंगत विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जल सुरक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि जल संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन समय की आवश्यकता है कि आम जनता को पर्याप्त पेयजल सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उनका दोहन किया जाए। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा, सरकारी क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी नहीं है लेकिन छात्रों को नौकरी के अवसरों को हथियाने में सक्षम होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT