जम्मू कश्मीर: बारामूला में CRPF जवानों पर आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर: बारामूला में CRPF जवानों पर आतंकी हमला Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्मू कश्मीर: बारामूला में CRPF जवानों पर आतंकी हमला

Author : Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। देश में कोरोना वायरस के संकटकाल में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में कभी मुठभेड़ तो कभी हमले जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब हाल ही में यहाँ सोपोर के बारामूला में आज बुधवार तड़के केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एक जवान शहीद व तीन अन्य जवान जख्मी :

सोपोर में CRPF पार्टी पर हुए आतंकी हमले के कारण भारत के लिए एक बुरी खबर ये भी है कि, इस दौरान G/179 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि इस हमले में तीन अन्य जवान जख्मी हुए हैं, वहीं एक नागरिक की मौत भी हुई है।

इस दौरान सीआरपीएफ के आईजी राजेश यादव ने कहा कि, आतंकी हमले में हमने एक हेड कॉन्स्टेबल दीप चंद को खो दिया है, एक जवान जिंदगी से जंग लड़ रहा है। तीसरे जवान को गोली नहीं लगी है, लेकिन ऑपरेशन के दौरान वह घायल हो गया है। दोनों जवानों का इलाज चल रहा है।

आतंकियों की तलाश जारी :

वहीं पुलिस की जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर सोपोर के बारामूला में आतंकियों ने घात लगाकर पेट्रोलिंग कर रहे CRPF जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी बच निकले। फिलहाल, इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की ओर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाए का अभियान चलाया है, इस अभियान के तहत जून के महीने में 48 आतंकी मार गिराए गए हैं, इस वजह से आतंकी बौखलाए हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT