यूपीएससी की परीक्षायें पांच सितंबर को ही होंगी : पोल
यूपीएससी की परीक्षायें पांच सितंबर को ही होंगी : पोल Social Media
जम्मू और कश्मीर

यूपीएससी की परीक्षायें पांच सितंबर को ही होंगी : पोल

Author : News Agency

श्रीनगर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (UPSC) द्वारा संचालित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, प्रवर्तन अधिकारी (ईपीएफओ) और लेखा अधिकारी (एओ) की परीक्षायें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच सितंबर को ही आयोजित की जाएंगी। प्रमंडलीय आयुक्त पांडुरंग के पोल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ईपीएफओ परीक्षा रविवार को श्रीनगर के सभी 21 नामित केंद्रों पर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ''उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 09:00 बजे से पहले संबंधित स्थानों पर पहुंच जायें। उक्त परीक्षा में बैठने वाले 6810 उम्मीदवारों की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश पत्र और परीक्षा पास को आवाजाही पास के रूप में माना जाएगा।''

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, केंद्र संख्या 18025 उप-केंद्र संख्या 015 (हिमायत केंद्र के पास ओक हिल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन सोइतेंग लासजन) में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को महजूर नगर-पद्शाही बाग मार्ग से बचना चाहिए, जहां गहरे नालों की मरम्मत हो रही है, इसके बजाय उन्हें नौगाम-बाईपास पादशाही बाग मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

श्री पांडुरंग के पोल ने कहा कि किसी भी अन्य प्रश्न के मामले में, कोई भी व्यक्ति प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 9419091042, 9419529123 और 9419367006 पर कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कोरोना दिशानिर्देशों के सख्ती से पालन का भी अनुरोध किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT