J-K के पूर्व गवर्नर जगमोहन नहीं रहे, PM बोले-राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति
J-K के पूर्व गवर्नर जगमोहन नहीं रहे, PM बोले-राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति Social Media
भारत

J-K के पूर्व गवर्नर जगमोहन नहीं रहे, PM बोले-राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति

Author : Priyanka Sahu

जम्मू-कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन मल्होत्रा अब नहीं रहे। उनका कल सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया।

बताया गया है कि, जगमोहन मल्होत्रा बीते कुछ समय में बीमारी से जूझ रहे थे और उनकी उम्र 94 साल की थी। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह चले। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगमोहन के निधन पर गहास दुख व्‍यक्‍त किया है।

PM मोदी ने जताया दुख :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन के पर दुख जताया। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का निधन राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वह एक अनुकरणीय प्रशासक और एक प्रसिद्ध विद्वान थे। उन्होंने हमेशा भारत की बेहतरी की दिशा में काम किया। उनके मंत्री कार्यकाल को नवीन नीति निर्माण द्वारा चिह्नित किया गया था। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

बता दें कि, पद्म विभूषण से सम्मानित जगमोहन मल्होत्रा का जन्म 25 सितंबर 1927 को हुआ था और राज्यपाल रहते हुए जगमोहन ने घाटी में कई सख्त फैसले किए, आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन की भी रणनीति बनाई एवं कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार भी रोकने की कोशिश की।

जगमोहन का राजनीतिक सफर :

  • जगमोहन केंद्रीय मंत्री भी रह चुके थे।

  • जगमोहन ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल का पद 2 बार संभाला, पहले कांग्रेस सरकार ने 1984 में राज्यपाल बनाकर भेजा, इस दौरान वह जून 1989 तक राज्यपाल रहे

  • इसके बाद दूसरी बार वीपी सिंह सरकार ने उन्हें दोबारा इस पद भी जिम्‍मेदारी दे दी और वे 1990 में जनवरी से मई तक इस पद पर रहे।

  • जगमोहन पहली बार 1996 में लोकसभा के लिए चुने गए थे, बाद में वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शहरी विकास और पर्यटन मंत्रालय का भी जिम्मा संभाला।

  • 2016 में पद्म विभूषण के अलावा उन्हें 1971 में पद्म श्री और 1977 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT