Jammu Kashmir Security Forces got Two Terrorist Hideouts
Jammu Kashmir Security Forces got Two Terrorist Hideouts  Social Media
भारत

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने किया दो आतंकी ठिकानों का खुलासा

Kavita Singh Rathore

जम्मू कश्मीर। भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में आये दिन आतंकी गतिविधियां या हमला होने जैसी खबरें सुनने में आती रहती हैं। हालांकि आये दिन सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में आतंकवदियों के मारे जाने की खबरें भी सामने आती रही हैं। वहीं, अब सुरक्षाबल के जवानों द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करने की खबर सामने आई है।

सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी कार्यवाही :

दरअसल, जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम द्वारा दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा शहर में बदरु, बारसो में दो आतंकी ठिकानों का खुलासा किया है। इतना ही नहीं जवानों ने लश्कर के इन आतंकी ठिकानों से बहुत ही अधिक मात्रा गोलाबारूद भी बरामद किया है। इसके अलावा इन ठिकानों ओर और भी कुछ सामान मिला है। बताते चलें, यह गोलाबारूद इतनी मात्रा में मिला है कि, इसे देख कर इन ठिकानों का मिलना सुरक्षाबलों के जवानों के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

यह जवान थे शामिल :

पुलवामा जिले के बदरु बारसो में मिले इन ठिकानों पर कार्यवाही करने वाले जवानों में 50-RR , CRP की बटालियन-130 तथा अवंतीपोरा पुलिस की ज्वाइंट टीम भी शामिल थी। इन सभी के सहयोग से ही इतनी बड़ी कार्यवाही सफल रही। खबरों के अनुसार, अवंतीपोरा के बदरु, बारसो वन इलाके में लश्कर इन छुपे हुए ठिकानों की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी। इसके बाद बिना देर किए सेना के जवान और अवंतीपोरा पुलिस ने बुधवार रात तलाशी अभियान शुरू किया और इस तलाशी के दौरान ही गुरुवार को इन ठिकानों का खुलासा हुआ।

बरामद हुआ सामान :

सुरक्षाबलों और पुलिस के द्वारा की कारवाही केदौरान गुरुवार को को मिले इन लश्कर के दो आतंकी ठिकानों को फिलहाल समाप्त कर दिया गया है। इन ठिकानों से बरामद हुए सामान में AK-47 राइफल के 1918 कारतूस, दो ग्रेनेड, एक UGBL थ्रोवर, 4 UGBL, अमोनियम नाइट्रेट जैसे पदार्थ, 5400 रुपये, बर्तन, गैस स्टोव, गैस सिलेंडर तथा अन्य खाद्य सामग्री भी मिली हैं। इस बड़ी कार्यवाही के बाद सुरक्षाबलों के जवान पूरी तैयारी के आतंकियों का सामना करने के लिए भी तैयार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT