नीतीश कुमार
नीतीश कुमार Social Media
भारत

अरुणाचल प्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर-JDU के 6 विधायक BJP में शामिल

Author : Priyanka Sahu

अरुणाचल प्रदेश, भारत। अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में ताजा सियासी उलटफेर ने सभी को चौंका दिया है। क्‍योंकि, बिहार में सत्ता में सहयोगी पार्टी भाजपा ने उन्हें बड़ा झटका दिया है दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 7 में से 6 विधायकों के भाजपा में शामिल होने से राज्य में सियासी ट्विस्ट आ गया है।

नीतीश कुमार के लिए एक बुरी खबर :

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से छह विधायकों को BJP ने अपने पाले में करने से JDU पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ये एक बुरी खबर है। राज्य विधानसभा द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 'रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू बीजेपी में शामिल हो गए हैं।'

जेडीयू ने जाहिर की कड़ी प्रतिक्रिया :

अरुणाचल प्रदेश में हुए इस सियासी उलटफेर के बाद अब जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे अनुचित और गैर दोस्ताना बताया है।

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू को तोड़े बिना भी बीजेपी की सरकार सहजता से चल रही थी। जेडीयू वहां रचनात्मक विपक्ष के रूप में था। उन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के कदम को गैर दोस्ताना बताते हुए आपत्ति दर्ज की है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया इस घटनाक्रम का बिहार में जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यहां की स्थिति अलग है।
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी

बता दें, नीतीश कुमार की पार्टी के सात विधायक जीतकर आए थे, जो सरकार का समर्थन कर रहे थे और अब उन्‍हीें विधायकों ने नीतीश सरकार का साथ छोड़ दिया है। इसके अलावा अरुणाचल में भी पंचायत और नगर निगम चुनाव के रिजल्ट आने ही वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही यह उलटफेर बेहद अहम माना जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT