Jharkhand: झारखंड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी घर में आग
Jharkhand: झारखंड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी घर में आग Social Media
भारत

Jharkhand: झारखंड में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी घर में आग, पिता-पुत्र की मौत

Sudha Choubey

झारखंड, भारत। झारखंड (Jharkhand) के पाकुड़ (Pakur) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, पाकुड़ जिले के एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई। इस दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई। खबर सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह आग की घटना झारखंड के पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत इलामी गांव से सामने आई है। यहां एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें पिता-पुत्र दोनो की ही मौत हो गई। इसके साथ ही घर में सो रहे बाकी लोग किसी तरह निकलने में सफल रहे। हादसे में घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। बाद में गांव के ही बिजली मिस्त्री ने बिजली का तार काटा। इस दौरान एक मवेशी की भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, आज शनिवार तड़के लगभग तीन बजे घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से जब घर के एक हिस्से से अचानक आग की लपटें उठने लगीं, तो 65 वर्षीय फरजा हक शेख और उनके बेटे 25 वर्षीय शरीफ शेख आग बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन टीन की छत में प्रवाहित हो रहे करंट से झुलसकर उनकी वहीं मौत हो गई।

आग लगने की घटना की जानकारी प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने के कार्य शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

ग्राम पंचायत के मुखिया ने कही यह बात:

इलामी ग्राम पंचायत के मुखिया समद अली ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा है कि, हादसे से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी योजना से आवास देने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT