Lohardaga Curfew
Lohardaga Curfew Social Media
झारखंड

लोहरदगा कर्फ्यू के दौरान 4 दिन बाद 2 घंटे की ढील

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) समर्थन में झारखंड के लोहरदगा में बीते गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान CAA समर्थक एवं विरोधियों के बीच जमकर हिंसा और पथराव की घटना के बाद बवाल-तनाव से हालात बेकाबू देख जिला प्रशासन ने लोहरदगा शहर में धारा-144 लागू की थी, आज सोमवार को 4 दिन बाद यानी 5वें दिन कर्फ्यू (Lohardaga Curfew) में दो घंटे की ढील दी गई है।

सिर्फ दिन में दो घंटे की छूट :

प्रशासनिक तौर पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से कर्फ़्यू में लोगों को यह छूट सिर्फ दिन के समय की है यानी सुबह 10.00 से दोपहर के 12.00 बजे तक के लिए कर्फ़्यू की छूट है, साथ ही इस दौरान एक जगह पर 4 से ज्‍यादा व्यक्तियों के एकजुट नहीं होने का भी निर्देश जारी किया गया है।

कर्फ्यू में मिली इस दो घंटे की छूट के दौरान लोग अपने घरों से बहार निकलकर अपने दैनिक उपयोग के जरूरत के सामान खरीद सकेंगे, साथ ही जो जरूरी काम होंगे वह भी निपटा लेंगे और विधि-व्यवस्था को नियंत्रित भी किया जा सके।

स्थिति की समीक्षा के बाद कर्फ़्यू में ढील :

बता दें कि, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी द्वारा लोहरदगा शहर में वर्तमान हालात और अब तक की स्थिति की समीक्षा करने के बाद कर्फ़्यू में दो घंटे की ढील दी गई है। वहीं, सूत्रों के अनुसार, कर्फ़्यू में ढील के लिए ज़िला स्तर पर वरीय अधिकारियों ने सभी पहलुओं पर समीक्षा करने के बाद ही यह निर्णय लिया और इसके बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र से कर्फ्यू में ढील देने का प्रचार-प्रसार कराया।

कब तक जारी रहेगा कर्फ्यू :

लोहरदगा शहर से ग्रामीण इलाकों तक कर्फ्यू में छूट के बाद ही यह तय होगा और आज दो घंटे के हालात का मूल्‍यांकन कर प्रशासन आगे कर्फ़्यू में छूट की अवधि बढ़ाने पर निर्णय ले सकता है एवं यह सब आज के हालात व वर्तमान स्थिति पर ही सबकुछ निर्भर करता है।

लोहरदगा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाले गए CAA समर्थन जुलूस मेें जमकर पथराव व आगजनी हुई, अचानक भड़की इस हिंसा के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

CAA समर्थन जुलूस में पथराव से हालात बेकाबू, धारा 144 लागू

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT