ED Summoned Amba Prasad and Ankit Sao
ED Summoned Amba Prasad and Ankit Sao  Raj Express
झारखंड

झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित साव को ED ने किया तलब

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • ED ने अंबा प्रसाद को 4 अप्रैल और अंकित साव को 5 अप्रैल को किया तलब।

  • 12 मार्च को अंबा प्रसाद के घर और अन्य ठिकानों पर की थी छापेमारी।

ED Summoned Amba Prasad and Ankit Sao : रांची। प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित साव को समन भेजा है। समन के मुताबिक विधायक अंबा प्रसाद को 4 अप्रैल और उनके भाई अंकित साव को 5 अप्रैल को तलब किया है। ईडी ने कथित अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा और जबरन वसूली के मामले में 12 मार्च को अंबा प्रसाद के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।

35 लाख नकदी बरामद

ईडी, रांची ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत योगेन्द्र साव, अंबा प्रसाद, विधायक और उनके परिवार के अन्य सदस्यों और सहयोगियों से संबंधित झारखंड के रांची और हजारीबाग में 20 स्थानों पर 12 मार्च 2024 को तलाशी अभियान चलाया है। तलाशी अभियान के दौरान रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी बरामद हुई। 35 लाख (लगभग), डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां आदि के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध रेत खनन से संबंधित साक्ष्य बरामद किए गए हैं। बरामद कर जब्त कर लिया गया।

इसके अलावा ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की पत्नी प्रीति कुमार और डीएसपी प्रमोद मिश्रा को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, प्रसाद को 18 मार्च को, मिश्रा को 19 मार्च को और कुमार को 20 मार्च को संघीय एजेंसी के रांची कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उनके बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रसाद उर्फ पिंटू इसी मामले में पूछताछ के लिए 9 और 10 फरवरी को ईडी के सामने पेश हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT