Jharkhand Election Result 2019
Jharkhand Election Result 2019 Priyanak Sahu -RE
झारखंड

Jharkhand Election Result 2019: सरकार बनाने की कवायद शुरू

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम आज

  • बहुमत के आकंड़े 41

  • राज्‍य की 81 सीटों पर 5 चरणों में हुई थी वोटिंग

  • क्या रघुवर दास दोबारा बनेंगे मुख्‍यमंत्री

राज एक्‍सप्रेस। झारखंड में विधानसभा चुनावों की वोटिंग हो चुकी है और आज अर्थात 23 दिसंबर को चुनाव परिणाम (Jharkhand Assembly Election Result 2019) भी आने हैं।

चुनाव नतीजों पर सभी की नजरें :

सभी की नजरें झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर टिकी हुई थीं, आखिर राज्‍य की सत्‍ता में कौन आएगा, किसकी सरकार बनेगी। झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अब तक के रुझानों में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल रहा है और जेएमएम के हेमंत सोरेन सूबे के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वहीं चुनाव रुझानों के मुताबिक, सत्‍ताधारी पार्टी भाजपा पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

कांग्रेस-जेएमएम में जश्न का माहौल :

चुनाव रुझानों के बाद दिल्ली से रांची तक 'कांग्रेस-जेएमएम' खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर पटाखे फोड़ कर जश्‍न मनाया जा रहा हैं और हेमंत सोरेन के घर के बाहर भी कार्यकर्ता भी जश्न में नारेबाजी कर रहे हैं।

रुझानों में उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर :

जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। जेएमएम+ 45 सीटों पर आगे है। बीजेपी 25, आजसू 4, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हैं।

पांच चरणों में हुई थीें वोटिंग :

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर 5 चरणों मेंं वोटिंग 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुई थी, इस दौरान कुल 65.23% वोटिंग हुई और आज (23 दिसंबर) को EVM में बंद वोटों की गिनती शुरू हुई।

बता दें कि, इससे पहले राज्‍य में सत्ताधारी भाजपा का कब्‍जा था और मुख्‍यमंत्री के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले भी रघुबर दास पहले मुख्यमंत्री हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT