Jharkhand Assembly Election 2019
Jharkhand Assembly Election 2019 Social Media
झारखंड

झारखंड विधानसभा चुनाव: आज 16 सीटों पर अंतिम चरण की वोटिंग

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • झारखंड में आज पांचवें चरण की वोटिंग

  • संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों पर मतदान

  • इस चरण में 237 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

  • 40,05,287 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग

राज एक्सप्रेस। झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) का आज अर्थात 20 दिसंबर को पांचवे व आखिरी चरण की वोटिंग जारी है, यहां संथाल क्षेत्र की 16 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है।

चुनाव मैदान में 236 प्रत्याशी :

इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और कृषि मंत्री रणधीर सिंह समेत 236 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है और 40,05,287 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 20,49,921 पुरुष, 19,55,336 महिला व 30 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं, तो वहीं 93,779 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं। हालांकि, राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।

इन 16 सीटों पर हो रही वोटिंग :

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी विनय कुमार चौबे के मुताबिक, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा में दोपहर 3 बजे और बाकी 11 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

बताते चलें कि, इससे पहले 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान, 7 दिसंबर को दूसरे चरण, 12 दिसंबर को तीसरे एवं चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को हो चुकी है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2020 को पूरा हो रहा है। इससे पहले वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दुमका और बेरहेट सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और इस बार भी वह इन दोनों सीट से चुनावी मैदान में हैं। 2014 के चुनाव में हेमंत सोरेन दुमका सीट पर गए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT