JNU हिंसा ने मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी:Uddhav Thackeray
JNU हिंसा ने मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी:Uddhav Thackeray Social Media
भारत

JNU हिंसा ने मुझे मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी: उद्धव ठाकरे

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा मामले पर हो रही राजनीति बयानबाजी के बीच अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार को हुई हिंसा को लेकर कहा कि मुझे यह हिंसा को देख 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की याद आ गई।

महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि नकाबपोश हमलावर कौन थे, हमलावरों को मास्क पहनने की क्या जरूरत थी? वे कायर थे। मैं टीवी पर देख रहा था और इसने मुझे 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की याद दिला दी। मैं महाराष्ट्र में इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करूंगा

उन्होंने कहा कि देशभर के विद्यार्थियों में डर का माहौल है। हम सभी को एक साथ आकर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भरना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जेएनयू नकाबपोश हमलावरों की पहचान का खुलासा होना चाहिए। देश में छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में हुई हिंसा की निंदा करते हुए सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT