पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे के बाद हो रही हिंसा का जायजा लेने पहुंचे नड्डा
पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे के बाद हो रही हिंसा का जायजा लेने पहुंचे नड्डा Social Media
भारत

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे के बाद हो रही हिंसा का जायजा लेने पहुंचे नड्डा

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ हिंसा से हाहाकार मचा। दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें एक बार फिर से राज्‍य में ममता बनर्जी की पार्टी TMC की जीत हुई, जबकि भाजपा हार गई है। तो वहीं, बंगाल के चुनाव नजीते के बाद इस राज्‍य में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिल रही है। इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे कथित हमले व हिंसा के मद्देनजर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

चुनाव नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता आज तक नहीं देखी :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा आज दोपहर करीब 3:00 बजे के करीब कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने उनको रिसीव किया। इसके बाद उन्‍होंने हिंसा प्रभावित जगहों का दौरा किया। जे.पी.नड्डा ने कहा- पश्चिम बंगाल के चुनाव के नतीजों के बाद जो घटनाएं देखने और सुनने को मिली हैं वो हमें हतप्रभ करती हैं, चिंता में डालती हैं। ऐसी घटनाएं भारत के विभाजन के समय मैंने सुनी थीं, लेकिन आज़ाद भारत में चुनाव के नतीजों के बाद इतनी असहिष्णुता हमने आज तक नहीं देखी।

कार्यकर्ताओं पर जो प्रहार हो रहा है, उसको व्यक्तिगत रूप से देखने और कार्यकर्ताओं के साथ इस विपत्ति काल में खड़े होकर प्रजातात्रिंक तरीके से लड़ने के लिए BJP कृतसंकल्प है। उनकी (कार्यकर्ताओं) शहादत ज़ाया नहीं जाएगी, हम उनकी विचारधारा की लड़ाई निर्णायक मोड़ तक पहुंचाएंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हिंसा प्रभावित कार्यकर्ताओं के घरों का किया दौरा :

साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बंगाल के गोपालनगर में हिंसा प्रभावित भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता दिलीप घोष और लॉकेट चटर्जी भी मौजूद रहीं।

हिंसा के खिलाफ भाजपा देंगी धरना :

तो वहीं, ये खबर भी सामने आ रही है कि, कोलकाता में कल 5 मई को भाजपा, हिंसा के खिलाफ पूरे देश भर में धरना देगी। आरोप है कि, टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी से जुड़े लोगों के घरों और दफ्तरों में तोड़फोड़ की जा रही है एवं कई जगह से तो आगजनी की ख़बरें भी आई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT